रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार सुबह दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार करने के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री दिल्ली चुनाव के दौरान पहली बार अपनी पार्टी के पक्ष में वोट मांगने जा रहे है। सीएम भूपेश ने जाने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के लिए जा रहा हूँ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ मेरी भी ड्यूटी लगी है।
दिल्ली में चुनावी परिणाम को लेकर सीएम ने कहा है कि भाजपा दिल्ली में जीत की लगातार कोशिश कर रही है,मुद्दे भड़का रही है,हिंदू मुस्लिम कर रही है,लेकिन भाजपा अपनी ज़मीन खो चुकी है।
सीएम ने शाहीन बाग का समर्थन करते हुए भाजपा पर हमला किया। उन्होंने कहा है कि महिलाएं डटी हुई हैं, जिस तरह से हिंसा की जा रही है, गोली चलाई जा रही है, उससे 1948 की याद आ रही है।