बिलासपुर। प्रदेश में सामने आये 1,000 करोड़ के SRC NGO घोटाले में IAS BL अग्रवाल ने मामले में स्टे के लिए रिव्यू पिटीशान दाखिल की है। इसे कोर्ट ने स्वीकार तो कर लिया है, पर इसमें कोर्ट सुनवाई कब करेगी यह कुछ तय नहीं है।
बता दें की समाज कल्याण विभाग में कागज पर फर्जी संस्था बनाकर 1,000 करोड़ का घोटाला हाई कोर्ट ने उजागर किया था। इस मामले हाईकोर्ट ने 7 दिनों के अन्दर एफआईआर करने के निर्देश दिए थे।
आरोपियों में कई वर्तमान और कई पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं। इसमें बीएल अग्रवाल का नाम भी है। घोटाले के मामले में फंसे कई अन्य आरोपी अधिकारियों ने भी कोर्ट में रिव्यू पीटिशन लगाया है। लेकिन फिलहाल किसी मामले में सुनवाई अभी नहीं हुई है।