रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब से कुछ देर बाद अपने कैबिनेट की बैठक लेने वाले है। इस बैठक में देश में लागू नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाने की सरकार अपनी तैयारी करेगी।
इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट पर भी भूपेश सरकार अहम चर्चा आज करने वाली है। बैठक शुरू होने से पहले भूपेश मंत्री मंडल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि में दो मिनट का मौन रख श्रधांजलि अर्पित करेगी। उसके बाद बैठक आरंभ होगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 फ़रवरी से शुरू हो रहे राजिम माघी पुन्नी मेला को लेकर भी चर्चा करेंगे। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश ने खेल विकास प्राधिकरण की बैठक भी रखी है। इस प्राधिकरण की यह पहली बैठक है। इस लिहाज़ से यह बैठक भी अहम मानी जा रही है।