रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान वैसे तो शांति पूर्ण तरिके से संपन्न हुआ, लेकिन आरंग जनपद के गोड़ी गांव में मतदान दल को ही बंधक बना लिया गया। वजह थी गड़बड़ी की आशंका ! पुलिस के आला अधिकारी और अतिरिक्त बल के पहुंचने के बाद बंधक मतदान दल को रिहा कराया गया। अब वोटों की गिनती बुधवार को होगी।
जानकारी के मुताबिक़ गोड़ी ग्राम पंचायत में मतदान कराने पांच सदस्यी मतदान दल गया था। सुबह से सुचारु रूप से मतदान हुआ। लेकिन, गिनती के वक्त माहौल ख़राब हो गया। गांव वालों ने गिनती में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए मतदान दल को बंधक बना लिया। मतदान दल में 3 महिला और 2 पुरुष थे।
मतदान दल को बंधक बनाने की सूचना पर तत्काल मंदिर हसौद थाना की टीम और पुलिस के आला अधिकारी गोंडी गांव पहुंचे। काफ़ी मशक़्क़त के बाद गांव वालों को समझाया गया और मतदान दल को रिहा कराकर सकुशल वापस लाया गया।