बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से लगे नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम रनबोड़ में दो परिवार में एक खेत की मेड़ को लेकर विवाद था। सालों से चले आ रहे इस विवाद का अंत बुधवार को तीन लोगों की हत्या बाद हुआ। खेत में काम करते वक्त एक भाई के परिवार ने दुसरे भाई के परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
इस घटना में तीन लोगों की मौके पर हत्या हो गयी, जबकि एक नवजवान को गंभीर अवस्था में अस्पताल दाखिल करवाया गया है।
इस घटना के बाद जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है, और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तीनों की गिरफ्तारी कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक हमला उस वक्त हुआ जब चचेरा भाई संतु अपने बेटे फूबन, कोमल और पत्नी निर्मला के साथ खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान जोहन, मोहन और केजू हाथों में टंगिया और धारदार हथियार लेकर मौके पर पहुंचे और पूरे परिवार पर हमला कर दिया। संतु, फूबन और निर्मला की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं कोमल गंभीर रूप से जख्मी है।