बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला में 12 शिक्षकों को जिला निर्वाचन कार्यालय से नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस का तीन दिन के भीतर जवाब मांगते हुआ वजह पूछा गया है कि क्यों आप पर कार्रवाई नहीं किया जाए? ड्यूटी से नदारद रहने वाले इन सभी 12 शिक्षकों पर संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर कार्रवाई भी हो सकती है।
दरअसल पंचायत चुनाव में जिले के कई शिक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी थी, लेकिन कई शिक्षकों ने इलेक्शन ड्यूटी को बेहद ही हल्के में ले लिया और ड्यूटी से ही गायब हो गये। सभी शिक्षक भाटापारा विकासखंड से हैं। इन सभी शिक्षकों की ड्यूटी कसडोल विकासखंड में लगाई गई थी।