रायपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के गंगरेल डैम में एक हादसे में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई। 3 लोगों सकुशल रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है। जबकि 2 लोग घायल और 5 अभी लापता है।
जानकारी के मुताबिक़ नारायणपुर नया कोलयारी से कांगे परिवार गंगरेल डैम घूमने आया था। देर शाम परिवार लकड़ी के नाव की सवारी करने निकला था। इस दौरान नाव में संख्या अधिक होने की वजह से वो पलट गया और नाव में सवार सभी लोग पानी में डूबने लगे।
आसपास के लोगों ने डूबते लोगों को देखकर इसकी पुलिस को सूचना दी और मदद के लिए सामने आए। सूचना के बाद रुद्री थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। इसमें परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, 2 लोग घायल हैं और पांच लोग अब भी लापता है। इस हादसे में मौत के आँकड़े बढ़ने की आशंका है।