रायपुर। प्रदेश में राज्य के जीएसटी विभाग ने गुटखा व्यापारियों के खिलाफ कमर कस ली है। करीब 200 की संख्या में जीएसटी विभाग के कर्मचारियों ने शनिवार को राज्य के सभी जिलों में छापे मार कार्रवाई करते हुए भारी तादाद में गुटखे और पान मसाला जप्त किये है। यह कार्रवाई अवैध रूप से जीएसटी चोरी कर बाजार में गुटखा खपा रहे व्यापारियों के ठिकानों पर की गई है। लगातार टैक्स चोरी की शिकायतों लेकर जीएसटी विभाग को शिकायतें मिली रही थी, उसके बाद प्रदेश भर में छापा मारा गया है। यह कार्रवाई पान मसाला बेचने वाले व्यापारियों के यहाँ की गई है। जीएसटी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अलग-अलग जगहों पर टैक्स चोरी की पड़ताल कर रहे हैं शाम तक रिपोर्ट आएगी।
इन्फोर्समेंट हेड गोपाल वर्मा का कहना हैं कि जीएसटी मंत्री के निर्देश पर हमने प्रदेश भर में छापामार कार्रवाई की है। कार्रवाई बस्तर लेकर सरगुजा और राजनांदगांव से लेकर रायगढ़ तक चल रही है। हमें अनेक जगहों पर स्टॉक मिले हैं। सर्वाधिक स्टॉक बिलासपुर में मिले हैं। बहुत सारे स्थानों पर चालानी कार्रवाई भी जा रही है। अभी यह कार्रवाई दो दिनों तक और चलेगी। जरूरत पड़ी तो दो दिन के बाद भी कार्रवाई जारी रह सकती है।