रायपुर। भारतीय जनता पार्टी से राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए है। उनकी इनोवा कार को तेज रफ़्तार ट्रक ने ओवर टेक के दौरान जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। उनके कार की बांयी हिस्सा बुरी तरह से ठुक गई है।
संतोष पाण्डेय कवर्धा से एक मीटिंग में शामिल होने रायपुर आ रहे थे। इस दौरान सिलतरा के पास एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी दी। इस हादसे में सांसद संतोष पाण्डेय और कार में बैठे लोगों को सुरक्षित बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद संतोष दूसरी गाड़ी से रायपुर पहुंचे है। वहीं पुलिस इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई कर रही है।