रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 2018 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। मंगलवार को आये इस परिणाम में रायपुर की अनिता सोनी ने पहले स्थान पर जगह बनाई है। जबकि दुसरे स्थान पर श्रीकांत कोराम, तीसरे स्थान पर महेश्वरी तिवारी, चौथे स्थान पर राहुल शर्मा, पांचवे स्थान सृष्टि देवांगन, छठवें स्थान पर मृण्मयी शुक्ला, सातवें स्थान पर राज तिवारी, आठवें स्थान पर अभिसार पाण्डेय, नौवें स्थान पर रागिनी सिंह और दसवें स्थान पर भूमिका देसाई ने जगह है।
पीएससी के इस परीक्षा परिणाम के टॉप 10 में लड़कियों ने अधिक सीट लाकर बाजी मार ली है। राज्य सेवा परीक्षा 2018 साक्षात्कार के टॉप टेन की जानकारी छत्तीसगढ़ पीएससी की वेबसाईट पर जारी किया है। मेरिट की सूची जारी होने के बाद अब नियुक्ति और ट्रेनिंग विभागों के बंटवारे की प्रक्रिया की जाएगी।
छत्तीसगढ़ शासन के अधीनस्थ 17 विभागों के 273 पदों के लिए राज्य सेवा, प्रारंभिक परीक्षा 2018 के परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से कुल चार हज़ार 128 अभियर्थियों का राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2018 की लिखित परीक्षा के बाद 821 अभ्यार्थियों का इंटरव्यू लिया गया था।
यहां देखे रिजल्ट
http://www.psc.cg.gov.in/pdf/RESULT/DML_SSE_2018.PDF