रायपुर। राजधानी के सिलतरा से अपहृत प्रवीण सोमानी को पुलिस ने 13 दिन बाद खोज निकाला है। सोमानी को एसएसपी आरिफ शेख खुद अपने साथ फ्लाइट में ला रहे हैं। यह जानकारी एसएसपी आरिफ शेख ने दी है। फ़िलहाल पुलिस ने प्रवीण की बरामदगी कहाँ से की है और किस गिरोह ने प्रवीण का अपहरण किया है? इसका खुलासा नहीं किया है।
प्रवीण सोमनी एसएसपी आरिफ शेख के साथ रात करीब 11:30 बजे दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट से हवाई अड्डे पहुंचेंगे। खबर है कि पुलिस ने इस मामले में संलिप्त अपहरण कर्ताओं को भी धर दबोचा है। लेकिन इनकी संख्या कितनी है यह अभी पता नहीं चला है।