दंतेवाड़ा। पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक जनमिलिशिया कमांडर हिडमा पोड़ीयाम को गिरफ्तार कर लिया है. सीआरपीएफ की 195 बटालियन (सी) के जवानों ने सर्चिंग के दौरान दो घटनाओं में शामिल जनमिलिशिया कमांडर हिडमा पोड़ीयाम को दंतेवाड़ा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि हिडमा 2 मार्च 2019 को कटेकल्याण थाना के ग्राम चिकपाल में जवानों को सर्चिंग में आता देख आईईडी बलास्ट किया था, इस घटना में एक जवान आईईडी की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया था । हिडमा 28 जुलाई को भी ग्राम मारजूम जंगलपारा में सर्चिंग पार्टी को आता देख आईईडी ब्लास्ट किया था।
हिडमा पर आरोप है सरकार विरोधी माओवादी मीटिंग में लोगों को बुलाना, नक्सलियों के लिए खाने की व्यवस्था करना, नक्सल मूवमेंट का प्रचार-प्रसार करना और जवानों को नुकसान पहुँचाने स्पाइक लगाना।
बता दें कि पूरे बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ बस्तर आईजी पी. सुन्दर राज के निर्देश पर नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जवानों को लगातार सफलता मिल रही है।