रायपुर। रायपुर की एक महिला डॉक्टर के साथ सालों से दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। पीड़ित डॉक्टर ने इसकी शिकायत रायपुर के तेलीबांधा थाना में लिखाई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ़्तारी की तैयारी कर रही है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपने शिकायत में कहा है कि एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिये उसकी पहचान बंगलौर के कमलेश कुमार पटेल से हुई थी। कमलेश ने खुद को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में जॉब करना बताया था और शादी का प्रस्ताव रखा था। इसी संबन्ध में कमलेश बातचीत करने के लिए बंगलोर से साल 2018 में रायपुर आया था और महिला डॉक्टर को मिलने के लिए रायपुर के एक आलिशान होटल के कमरे में बुलाया और बातचीत के दौरान पीड़िता को नशीली चॉकलेट खिला दी।
इसके बाद महिला डॉक्टर बेहोश हो गई और कमलेश ने उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। इस पूरी घटना का आरोपी कमलेश ने वीडियो बनाकर उसे धमकी दी और जब भी वह रायपुर आता उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। कमलेश ने वादा किया था कि वह उसके साथ शादी करेगा। लेकिन उसने दूसरी जगह शादी कर ली..इसके बाद पीड़ित डॉक्टर ने इसकी शिकायत थाने में की है।