रायपुर। मेयर बनने के बाद पहली बार एजाज ढेबर मिडिया से मिलने रायपुर प्रेस क्लब पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में सफाईकर्मियों के लिए बड़ा एलान किया। यह एलान शहर को साफ सुथरा रखने वाले सफाईकर्मियों के वेतन से जुडी थी। एजाज ने कहा कि सफाईकर्मियों को अब रु 6,000 के बजाय रु 8,000 मिलेंगे।
एजाज ने कहा की उनका उद्देश्य है कि शहर की स्वच्छता में विशेष रूप से ध्यान देते हुए आने वाले स्वच्छता रैंकिंग में रायपुर इंदौर की की बराबरी पर खड़ा हो। बताते चलें कि पिछली बार रायपुर को स्वच्छता रैंकिंग में 41 स्थान मिला था।
एजाज ने बताया कि जब भी स्वच्छता रैकिंग होती है रायपुर का नम्बर 100 के ऊपर ही आता है।
महापौर ने कहा- “हमारी टीम ने यह ठान लिया है जब भी स्वच्छता रैंकिंग होगी हमारे शहर का नंबर पहले आएगा। सफाई के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जिसका कार्यालय महापौर आफिस के बाजू में होगा। शहर में जहां सफाई नहीं होगी वहां की दिक्कत हम रोज एक घंटा सुनेंगे। जब तक इसमें जनता नहीं जुड़ेंगे तब तक स्वच्छता रैंकिंग जैसी है वैसी ही चलेगा। पहले भी काम बहुत अच्छा हुआ और भी कसावट की जरुरत है”।