रायगढ़ । पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जप्त किये गए विस्फोटक सामग्री का डॉक्यूमेंट नहीं होना बताया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने उन्हें रिमांड में ले लिया है।
सरिया थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने तोपचंद डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से चार पहिया वाहन में भारी मात्रा में विस्फोटक भरकर लाया जा रहा है। सूचना के बाद ओडिशा की सीमा से लगा हुए ग्राम कंचनपुर में पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी पकड़ ली।
गाड़ी से पुलिस ने 700 डेटोनेटर, 7 बोरी अमोनियम नाइट्रेट और 1 बंडल सेफ्टी-वायर बरामद किया है। वहीं ओडिशा के रहने वाले आरोपी सुरेश तांडी और ईश्वर को पुलिस रिमांड में ले कर पूताछ की जा रही है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने सारंगगढ़ के पास स्थिति एक ग्राम के खदान के लिए विस्फोटक ले जाने की बात कही है।