जगदलपुर। अलग अलग घटनाओं में पुलिस के जवानों ने 5 कथित नक्सालियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सुकमा जिले से 4 और कोडागांव जिले से 1 इनामी नक्सली की गिरफ़्तारी की है।
कोंडागांव पुलिस ने बताया की आमदई इलाके में सक्रिय नक्सली एलजीएस (लोकल गोरिल्ला स्क्वाड) के सदस्य रामपत उर्फ़ रामपद को पुलिस ने जिले के मर्दापाल इलाके के जंगलों से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह कथित नक्सली करीब आधा दर्जन से अधिक मामलों में पुलिस को नुकसान पहुंचाने व हथियार लूटने की घटनाओं में शामिल रहा है । हत्या की मामले में भी पुलिस इसे खोज रही थी। रामपद की गिरफ़्तारी पर पुलिस ने 1 लाख के इनाम की घोषणा की थी।
वहीं सुकमा में चार नक्सली मडकम कोसा, मडकम जोगा, माडवी जोगा और बारसे देवा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि ये नक्सली चिंतलनार थाना क्षेत्र में मोरपल्ली गांव में पुलिस बल के उपर फायरिंग की घटना में शामिल थे।