रायपुर। राजधानी के महापौर एजाज ढेबर ने सोमवार को अपने MIC मेम्बरों की घोषणा कर दी है। इसमें महापौर की दावेदारी ठोकने वाले ज्ञानेश शर्मा, सतनाम सिंह पनाग, श्रीकुमार मेमन और अजीत कुकरेजा शमिल है। सतनाम, श्रीकुमार मेमन और अजीत कुकरेजा पहले भी MIC सदस्य रह चुके है।
एजाज ढेबर ने घोषणा की है कि ज्ञानेश शर्मा को लोककर्म विभाग, रितेश त्रिपाठी को सामान्य प्रशासन विभाग, सतनाम पनाग को जल कार्य विभाग, श्रीकुमार मेनन को भवन अनुज्ञा विभाग, नागभूषण राव को स्वास्थ्य विभाग, अजित कुकरेजा को यांत्रिकी विभाग, समीर अखतर को वित्त विभाग, सहदेव व्यवहार को सामाजिक, द्रोपदी पटेल को महिला विभाग, अंजनी विभोर को राजस्व विभाग, सुंदर जोगी को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विभाग, जितेंद्र अग्रवाल (निर्दलीय) – शिक्षा, खेलकूद विभाग और आकाश तिवारी को सांस्कृतिक मनोरंजन विभाग दिया गया है।