रायपुर। अभी रायपुर से अपहृत कारोबारी प्रवीण सोमानी का पता नहीं चला है, और शहर से एक और कारोबारी लापता हो गया है। कारोबारी सत्यम अग्रवाल 15 जनवरी से लापता है, जिसकी शिकायत उसकी पत्नी ने सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर सत्यम की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सत्यम की दो पत्नियाँ है, सत्यम की पहली पत्नी दुर्ग में रहती है, जबकि दूसरी रायपुर के कटोरा तालाब इलाके में रहती है। कारोबारी सत्यम की पहली पत्नी ने लिखित शिकायत देते हुए बताया है कि वो 15 जनवरी को अपनी दूसरी पत्नी से मिलने रायपुर आये थे और फिर वहां से वो ऑफिस जाने वाले थे लेकिन वहां से कहा गए मालूम नहीं ! इसके बाद से उनका फोन बंद आ रहा है और लापता है।
इस मामले में शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया है कि सत्यम अग्रवाल की दोनों पत्नीयों के बीच विवाद है और वो दोनों अक्सर लड़ कर आजाद चौक थाना में अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराती रहती हैं। हो सकता है विवाद की वजह से परेशान होकर वह कहीं चला गया होगा। पुलिस ने सिविल लाइन थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर सत्यम की तलाश शुरू कर दी है ।