रायपुर। राजधानी में रायपुर से अभनपुर जाने वाले मार्ग पर दोपहर को सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई है। जगदलपुर जा रही तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मारी। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतकों को रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल में लाया गया है, जहां दोनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक हादसा माना बस्ती के पास हुआ। जहां जगदलपुर की ओर जाने वाली एक यात्री बस ने बाइक को टक्कर मारी है। घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए है। जबकि दो मृतकों में एक प्रवीण कुमार पटेल के रूप में शिनाख्त की गई है, वहीं एक की पहचान नहीं हुई है। घटना के बाद इसकी सुचना 112 को दी गई थी। जीसके बाद माना पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से मृतकों को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद बस के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।