गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भालू की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। भालू की मौत की खबर के बाद वन अमला घटनास्थल पर पहुंची और भालू के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना गरियाबंद जिला के नवागढ़ वनमंडल का है। मृत भालू का पोस्टमार्टम नवागढ़ में ही कराया जा रहा है। जबकि वन विभाग की टीम आस-पास के इलाकों में वाहन की तलाश कर रही है साथ ही ट्रेप कैमरों की जांच की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम की, सीसीएफ वाइल्ड लाइफ एच.एल रात्रे ने मामले की रिपोर्ट मांगी है।