सुकमा। छत्तीसगढ़ में एक तरफ नक्सलियों को कमजोर करने की कवायद जारी है, वहीं नक्सली दिनों-दिन हाईटेक होते जा रहे है। जी हाँ ! नक्सली अब कथित रूप से जवानों के कैंप पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल रहे हैं।
शुक्रवार रात सुकमा के 2 कैंपों में नक्सलियों का ड्रोन कथित रूप से देखा गया। नक्सलियों ने पुसवाडा और दौरनापाल कैंप में अपना ड्रोन भेज कर कैंप की गतिविधि देखने की कोशिश की । कैंप में अज्ञात ड्रोन का पीछा करने के लिए सीआरपीएफ ने भी अपना ड्रोन निकाला था। लेकिन, जब तक ड्रोन उसका पीछा कर पाता तब तक अज्ञात ड्रोन गायब हो चुका था। इसी तरह पिछले माह भी किस्टाराम कैंप में ड्रोन देखा गया था।
एस पी सुकमा, शलभ सिन्हा ने बताया की कल रात CRPF के पुसवाडा कैंप में ‘अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट’ दिखा था। एस पी ने आगे बताया कि “रात में उसे खोजने के की कोशिश की गई पर तब तक वो गायब हो चुका था। सुबह आस पास के गावों में पूछ-ताछ की जा रही, जिससे की यह पता चल सके को वो वास्तु कोई खिलौने था या असली ड्रोन,”।