रायपुर। सड़क चौड़ी करने के लिए आपने गरीबों के घर को तोड़ते देखा होगा, लेकिन पहली बार आप मंत्री और सांसद के घर की दिवार टूटते देखेंगे। ये नजारा रायपुर के राजा तालाब टैक्सी स्टैंड का है। यहां पर सड़क चौडीकरण का काम चल रहा है। और इसी के चलते शनिवार को निगम का अमला टैक्सी स्टैंड पहुंचा और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और सांसद छाया वर्मा के सरकारी बंगले की बाउंड्री वाल को तोड़ दिया गया।
जिस वक़्त निगम का अमला यह कार्यवाही कर रहा था, उस वक्त मंत्री अनिला भेड़िया वहां मौजूद थी और तोफोड़ में सहयोग कर रही थी। इसके बाद राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के घर की दिवार भी गिराई गई। यह नजारा देख वहां से गुजरने वाले राहगीर वाह-वाह कर रहे थे। इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री ने आम जनता की सुविधा के लिए निजी प्रतिष्ठान वाले से भी चौड़ीकरण में सहयोग करने की अपील की। बता दें कि इससे पहले आईएएस कालोनी में भी अधिकारियों के बंगलो की दीवार गिराई गई थी।