रायपुर। राजधानी में एक बार फिर हनी ट्रैप से जुड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने हनी ट्रैप से लॉ के छात्र को ब्लैकमेल करने के अरोप में एक युवती को गिरफ्तार किया है। मामला रायपुर के डीडी नगर थाना इलाके का है।
यहां एक युवती ने पहले अपने प्रेम जाल में पीड़ित अजय कुमार चौरे को फंसाया बाद में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर चुपके से उसका वीडियो और फोटोग्राफ निकाल लिया। उसके बाद युवती ने पीड़ित अजय को जो की शादीशुदा था, उसे ब्लैकमेल कर उससे डेढ़ लाख रूपये ऐठ लिया। इसके बाद वह और रूपये की डिमांड कर रही थी। तंग आकर पीड़ित अजय ने डीडी नगर थाने में इसकी शिकायत की।
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को अशंका है कि युवती ने हनी ट्रैप कर और भी लोगों को फंसाया होगा और उसने ब्लैकमेल कर पैसे लिए होंगे। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है।