रायपुर। छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की तैयारियां शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए ट्वीट कर ईमेल और टोल फ्री नम्बर जारी किया है, और आम जनता से बजट सम्बन्धी सुझाव आमंत्रित किये हैं।
कहा जा रहा है कि यह बजट जनता से जुडी रियल योजनाओं पर फोकस होगा। इसके लिए वन मंत्री मोहम्मद अकबर शनिवार यानी की आज मुख्यमंत्री से बैठक करेंगे। इस क्रम में सभी मंत्री बारी-बारी मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मंत्रियों के मांग पत्र और जनता के सुझाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट को अंतिम रूप देंगे।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच मुख्यमंत्री की नक्सल क्षेत्रों के बजट पर अहम चर्चा होनी है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र सरकार से करीब 7000 करोड़ के पैकेज की मांग कर सकता है। गृह और पंचायत विभाग ने विकास और सुरक्षा का बड़ा रोड मैप तैयार किया है। इसे भी लेकर इस बजट में विशेष पैकेज राज्य सरकार ला सकती है ।