रायपुर। राजधानी के संजय नगर इलाके में नाबालिक बेटी के साथ उसके सौतेले पिता ने दरिंदगी को अंजाम दिया है। नाबालिक की चीख पुकार सुन जब आस-पड़ोस के लोग उसके घर पहुंचे तब तक आरोपी पिता वहां से भाग निकला था। बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की खोज में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय नाबालिक बेटी अपनी माँ और सौतेले बाप के साथ टिकरापारा थाना क्षेत्र के संजय नगर झंडा चौक में रहती थी। गुरुवार को घर पर अकेला पाकर आरोपी पिता रफीक खान ने बच्ची के साथ साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। बच्ची किसी तरह अपने बचाव के लिए चीख पुकार लगाई, तब जाकर पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी पिता भाग चुका था।
इसके बाद नाबालिक ने अपनी माँ के साथ जाकर सौतेले पिता की इस हरकत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले में टिकरापारा थाना पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपी की तलाश में जुटी गई है।