रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के ग्राम बरपाली में तेज रफ़्तार ट्रक ने एक किसान और दो गायों को रौंद दिया। इसके बाद किसान और दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। इधर किसान की मौत के बाद स्थिति को सामान्य करने के लिए घटना स्थल में पुलिस के अधिकारी और नायब तहसीलदार पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह गुरुवार सुबह किसान रोहित बरेड मुख्यमार्ग में अपने दो गायों के साथ खेत जा रहा था, इस दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने तीनों को टक्कर मार दी और ट्रक ड्राईवर फरार हो गया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम करते हुए सडक पर शव को रख प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी और नायब तहसीलदार की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की पुलिस जांच में जुट गई है।