दुर्ग। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को अपने भिलाई दौरे के दौरान पत्रकारों से बदतमीजी की है। इसके विरोध में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने बाबुल सुप्रियो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। देवेंद्र यादव ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भिलाई आते हैं और भिलाई के पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। उनके साथ गुंडागर्दी करने की बात करते हैं। और धमकी तक दे डालते हैं ऐसे मौके पर जिला के भाजपा नेता और कार्यकर्ता ताली बजाते हैं। मैं बाबुल सुप्रियो से कहता हूं कि वे भिलाई के पत्रकारों से माफी मांगे।
बता दें कि जब बाबुल सुप्रियो अपना संबोधन देने वाले थे तभी मीडियाकर्मी उनके लिए बने मंच के ठीक सामने थे। जिसकी वजह से पीछे के लोगों को बाबुल सुप्रियो नहीं दिख रहे थे। इसी वजह से पहले बाबुल सुप्रियो ने सामने खड़े कुछ लोगों को हटाया इसके बाद एक निजी न्यूज़ चैनल के संवाददाता को हटने के लिए कह डाला। इस बात को लेकर दोनों के बीच में बहस हुई और बाबुल सुप्रियो ने संवाददाता को कार्यक्रम से चले जाने की बात कही और बाद में देख लूंगा भी कहा।