रायपुर। राजधानी के कोर्ट परिसर में उस वक़्त बखेड़ा खड़ा हो गया, जब दो युवकों ने धारदार हथियार से एक वकील पर हमला कर दिया। बाद में वकीलों ने दौड़ कर दोनों युवकों को पकड़ा फिर सार्वजानिक रूप उनकी पिटाई कर दी।
पिटाई के बाद दोनों युवकों ने वकीलों के हाथ-पैर जोड़कर माफ़ी मांगी। इसके बाद वकीलों ने कोर्ट परिसर स्थित पुलिस चौकी में दोनों युवकों को पुलिस को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक कोर्ट परिसर में नोटरी कराने आये थे। इस दौरान किसी बात को लेकर उनका कोर्ट में वकील आदित्य तिवारी से उनकी बहस हो गयी और विवाद हो गया।
इसके बाद युवकों ने अपने पास रखे धारदार हथियार से वकील आदित्य तिवारी पर हमला कर दिया। जिससे आदित्य के सर पर गहरा चोट आई है। वकील पर हमला होते देख साथी वकील भी बचाव के लिए आये और युवकों को पकड़ कर पिटाई की और पुलिस हवाले कर दिया।