रायपुर। राज्य सरकार ने तीन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इस ट्रांसफर में दो पुरुष और एक महिला आईएएस अधिकारी प्रभावित हुए है। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी दंतेवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार को रायपुर नगर निगम का कमिश्नर बना दिया गया है। नगर निगम रायपुर के कमिश्नर शिव अनंत तायल को बेमेतरा का कलेक्टर बनाया गया है, जबकि शिखा राजपूत तिवारी को बेमेतरा कलेक्टर से हटा कर नये जिला गौरेला -पेंड्रा-मरवाही में ओएसडी बनाकर भेज दिया गया है। नये जिले के अस्तित्व में आ जाने के बाद शिखा को वहां का कलेक्टर बनाया जा सकता है।
