रायपुर। प्रदेश के 28वें जिले के रूप में अस्तित्व में आये गौरेला-पेंड्र-मरवाही में नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने दंतेवाड़ा में एडिशनल एसपी के पद पर काम कर रहे 2009 के आईपीएस अधिकारी सूरज सिंह को जिले में ओएसडी के रूप में पदस्थ किया गया है। सूरज सिंह बिलासपुर आईजी कार्यालय में अटैच होकर नये जिले में पुलिस व्यवस्था को देखेंगे। जिला के पूर्ण रूप से अस्तित्व में आने के बाद सूरज सिंह को जिले के पुलिस अधीक्षक बनाये जा सकते हैं।
इससे पहले मंगलवार को ही नये जिले में आईएएस शिखा राजपूत तिवारी को जिले में ओएसडी बनाया गया है। अब तक जिले में दो ओएसडी बनाये जा चुके हैं। चर्चा है कि शिखा को भी गौरेल-पेंड्रा-मरवाही का बाद में कलेक्टर बनाया जा सकता है।
