रायपुर। प्रदेश में दीपिका पादुकोण की फिल्म “छपाक” भी राजनीति का मुद्दा बन गया है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर खुद मूवी देखने पहुंचे है तो वहीं उनके इस कदम से जकांछ (जे) के अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमित जोगी खफा नजर आ रहे हैं और इस नाराजगी के बीच दीपिका पादुकोण के नाम के आगे सुश्री लगा दिया है। अमित जोगी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-
“16 नवम्बर 2019 को आपके घर के पड़ोस में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म एक्ट्रेस बहन माया साहू पर भी ऐसिड अटैक हुआ था।आपको उनको तो आजतक 1 मिनट देखने की फ़ुरसत नहीं मिली लेकिन सुश्री दीपिका पादुकोण की 123 मिनट लम्बी पिक्चर #chapaak देखने का टाइम है। ये राजनीतिक नौटंकी नहीं तो क्या है? #ठगेश_बघेल
अमित जोगी ने जिस माया साहू का जिक्र किया उस पर कभी कोई एसिड अटैक नहीं हुआ, जी हाँ ! इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उनसे पूछताछ में आरोपियों ने यह स्वीकार किया था, कि जो अटैक माया साहू पर किया गया था वह एसिड अटैक नहीं था। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया था, कि माया साहू ने अपने ऊपर पब्लिसिटी करने के लिए हमला करवाया था।