रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में तेज रफ़्तार बस और ट्रक के बीच आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक यात्री महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए। यह घटना रायपुर से बलौदाबाजार हाईवे में ग्राम अमेरा के पास हुई है। बस और ट्रक की टक्कर में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए है।
घटना के बाद सड़क दुर्घटना की जानकारी पलारी थाना को दी गई, इसके बाद मौके पर तुरंत पुलिस की टीम और एम्बुलेंस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार घायलों की संख्या 8 है, जबकि एक महिला की मौके पर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना सुबह की है..और हादसे के वक़्त बस में तकरीबन 40 यात्री सवार थे, हादसा थोडा और बड़ा होता तो और अधिक जान जाने की संभावना थी।
सभी घायलों का इलाज रायपुर मेकाहारा अस्पताल में जारी है, ट्रक के ड्राईवर और कंडेक्टर दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़ फरार हो गए है। पुलिस फ़िलहाल गाडी मालिक और ड्राईवर, कंडेक्टर का पता लगाने में जुटी हुई है।