रायपुर। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज और मेकाहारा जैसे बड़े अस्पतालों पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कदम उठाने जा रहा है।
इस सम्बंध में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रायपुर ज़िला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ज़िला अस्पताल के शीर्ष अफ़सरों की बैठक करने जा रहे हैं।
बैठक में अफ़सर मंत्री के सामने डॉक्टरों के काम-काज का और व्यवस्था का लेखा जोखा रखेंगे। शीर्ष अफ़सरों को बताना होगा कि डॉक्टरों की योग्यता अनुसार उनसे कितना काम ले रहे हैं। अगर उनसे काम नहीं लिया जा रहा, तो क्यों नहीं लिया जा रहा?
इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज स्पेसलिस्ट और सुपरस्पेसलिस्ट की सुविधा ज़िला अस्पतालों में देने की बात कही है वहीं ज़िला अस्पताल के डॉक्टरों को प्रशिक्षण देने की भी बात कही जा है। इतना नहीं मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ जिला अस्पतालों के डॉक्टरों का मूल्यांकन और विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार करेंगे।
स्वास्थ्य विभाग जल्द इस व्यवस्था को लागू करने जा रहा है। इसका मक़सद है मेडिकल कालेजों में बढ़ते मरीज़ों का भार कम करना, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा मरीज़ ज़िला अस्पतालों में उपचार पा सके।