कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िला में तेज़ रफ़्तार टैंकर ने बाइक को ज़ोरदार टक्कर मारी है। इस हादसे में दो बच्चों समेत एक युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई है।
पुलिस के मुताबिक घटना जिले के चंदनपुर गावं की है, जहां सुबह एक युवक अपने दो बच्चों के साथ सड़क पार जा रहा था। तभी तेज रफ़्तार टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल ले ज़ाया गया। यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। कटघोरा पुलिस के मुताबिक अभी तक तीनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बीते 10 दिनों में यह तीसरा बड़ा हादसा है। इस साल अब तक हुई सड़क दुर्घटनाओं में जिले में 12 लोगों की मौत हो चुकी है।