रायपुर। राजधानी रायपुर से कारोबारी प्रवीण सोमानी को लापता हुए दो दिन बीत चुके हैं पर अब तक उनकी कोई खबर नहीं मिल पाई है। प्रवीण सोमानी अपनी कंपनी सोमानी प्रोसेसर सिलतरा से बुधवार शाम को अपने घर जाने के लिए अपनी रेंज रोवर कार से निकले थे पर घर नहीं पहुंचे। उनकी कार कंपनी के बाहर लावारिस मिली थी।
पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों के द्वारा प्रवीण सोमानी को हौंडा सिटी कार में बैठाकर ले जाते पाया गया है। इसके बाद पुलिस लगातार प्रवीण की तलाश कर रही है। गुरुवार रात लापता प्रवीण की खोज करने शहर भर में नाकेबंदी कर कारों की तलाशी ली गई। लेकिन, प्रवीण का अब तक कुछ पता नहीं चला है।
पुलिस ने आशंका जताई है कि कारोबारी का हौंडा सिटी सवार दो अज्ञात लोगों ने अपहरण किया है, पर अब तक फिरौती के लिए फोन नहीं आया है। फ़िलहाल पुलिस प्रवीण की तलाश में लगी हुई है। इस मामले में रायपुर एसपी आरिफ शेख ने बताया कि विवेचना चल रही है, टीम का गठन किया गया है..जल्द प्रवीण को खोजने सफलता हाथ लगेगी।