रायपुर। नक्सली समस्या पर अंकुश लगाने 28 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पांच राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। जिन राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल होंगे, उनमें महाराष्ट्र, ओड़िसा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हैं ।
इंटर स्टेट कौंसिल की इस बैठक को अहम माना जा रहा । हाल ही में केन्द्रीय सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार ने बस्तर भ्रमण कर सीएम भूपेश से मुलाकात की थी । केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला भी बस्तर में बैठक कर जा चुके हैं। राज्य के साथ केंद्र सरकार भी नक्सलियों के खात्मे के लिए काम कर रही है।
5 राज्यों के सीएम की मौजूदगी में इस बात पर योजना बनाई जाएगी कि एक साथ सभी राज्य ऑपरेशन चलायें। इससे पहले राज्यपाल अनसुइया उइक़े ने इस मसले पर जोर देते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था और अमित शाह से मुलाकात की थी। इस पहल के बाद गृह मंत्री अमित शाह के अध्यक्षता में अक्टूबर माह में एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे।