रायपुर। पूर्व मुख्यममंत्री डॉ. रमन सिंह के निज सहायक ओपी गुप्ता के खिलाफ महिला थाना में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
आरोपों में मुताबित गुप्ता नाबालिग का 13-14 साल की उम्र से यौन उत्पीडन कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए ओपी गुप्ता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों की माने तो नाबालिग बच्ची ने अपने बयान में कहा – कि अंकल मुझे पढ़ाने के लिए रायपुर लाए थे, लेकिन आंटी के मायके जाने पर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाते थे और किसी को नहीं बताने के लिए मुझे धमकाया करते थे। उस दौर में अंकल का रसूख इतना हुआ करता था, कि कोई भी मेरी बात नहीं सुनता था।
नाबालिग किशोरी राजनांदगांव जिला की रहने वाली है, इस समय बच्ची 11वीं कक्षा की छात्रा है। पीडिता की शिकायत पर गुप्ता के खिलाफ धारा 376 और 4,6 पॉस्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एडिशनल एस पी (सिटी) प्रफुल्ल ठाकुर ने इस बात की पुष्टि की, की गुप्ता को पोस्को एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा