रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में इस बीते एक साल में 804 मासूम बच्चों की हुई मौत से संबंधित खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश सरकार के कुशासन की बेहद संवेदनहीन और कलंकित कार्यप्रणाली का प्रतीक बताया है। उसेंडी ने कहा कि पूर्ववर्ती प्रदेश भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन और स्वास्थ्य सुविधाओं में अड़ंगा डालकर प्रदेश सरकार ने जिस राजनीतिक प्रतिशोध की क्षुद्रता का परिचय दिया, बस्तर क्षेत्र के 804 बच्चों की पिछले एक साल में हुई मौतें उसी का नतीजा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उसेंडी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुविधाओं में इजाफे के सरकारी ढोल जितने शोर से बजाए जा रहे हैं, सरकार की पोल भी उतनी तेजी से खुलने लगी है। जगदलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग में पिछले एक साल में 804 बच्चों की मौतों का खुलासा होने के बाद प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को एक पल भी सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।