कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बीती रात एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इनोवा कार और बाइक के बीच हुई टक्कर से हुआ। मरने वाले तीनों युवक बाइक में सवार थे, जबकि कार चालक को भी गंभीर चोटें आई है।
दुर्घटना कोरिया जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र के अखराडाँड़ की है।बताया जा रहा है कि मृतक बाइक सवार पंचायत चुनाव में नामांकन की स्क्रूटनी कर के लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार इनोवा कार के साथ उनकी टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि तीनों युवक सड़क पर ही बिखर गए, शरीर की कई हड्डियां टूट गई और मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद काफी देर तक वे सड़क पर ही पड़े रहे और जब राहगीरों की नजर उनपर पड़ी तो उन्होंने एम्बुलेंस की इसकी सूचना दी। एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कार चालक को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।