रायपुर। बस्तर सांसद दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सचिव को एक पत्र लिखा है, इसमें सांसद ने सचिव से PSC के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आखरी तारीख बढ़ाने की दरख्वास्त की है।
उन्होंने कहा कि जगदलपुर में बीते दिनों इन्टरनेट नेटवर्क में दिक्कत थी, इस वजह से कई बच्चों ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाय हैं। लिहाजा, उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए आयोग को ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ानी चाहिए।
बता दें कि पीएससी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि जनवरी 4, 2020 थी, फ़िलहाल यह समाप्त हो चुका है । अब देखना होगा कि सांसद के पत्र को PSC कितना महत्व देती है ।