राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के मानपुर ब्लॉक के औंधी थाना क्षेत्र में बीती रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। सड़क निर्माण कार्य में लगे लैंड मार्क कंस्ट्रक्शन कंपनी की दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
नक्सलियों ने जिस गांव में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है वह महाराष्ट्र बॉर्डर से लगा है। औंधी थाने से लगभग दस किमी दूर हुई इस वारदात को नक्सलियों के जाटगांव और कोरची दलम के द्वारा अंजाम देने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे पहले भी नक्सलियों ने सीता गांव के पास आधा दर्जन गाडिय़ां लैंड मार्क कंस्ट्रक्शन कंपनी की आग के हवाले कर दी थी। आगजनी की वजह से हाइवा पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं।
वर्दीधारी नक्सलियों ने आगजनी के पहले गाडिय़ों में सवार क्लीनर और ड्राइवर को धमका कर वहां से भगा दिया था। नक्सलियों ने आगजनी के बाद गांवों में बैनर भी लगाया है। साथ ही पर्चे भी फेंके हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबल की पार्टी सर्चिंग पर निकल गई, लेकिन, नक्सली उत्पात मचा कर वहां से भाग निकलने में कामयाब रहे।