रायपुर। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जवानों की आत्महत्या के मामले में इजाफा हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदना व्यक्त करते हुआ कहा कि जवानों द्वारा आत्महत्या करना काफी चिंताजनक है और इसे रोकने के लिए राज्य सरकार पूरी कोशिश करेगी।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि जवानों ने आत्महत्या क्यों की है, इसके कारण का पता लगाया जा रहा हैं। इसे रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये जायेंगे।
बीते कुछ दिनों में एक के बाद एक जवानों ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है, इसमें कांग्रेस से दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा की सुरक्षा में तैनात जवान शामिल है, जबकि एक अन्य जवान ने कुछ दिन पहले गीदम बस स्टैंड में बस के अंदर खुद को गोली मारकर जान दे दी थी।