बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर में कांग्रेस ने निर्विरोध कब्ज़ा कर लिया है। कांग्रेस के सभी पार्षद और बागी पार्षदों ने रामशरण यादव को समर्थन दिया और वे निर्विरोध मेयर का चुनाव जीत गए है।
नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद 70 वार्ड वाले बिलासपुर में 35 पार्षद कांग्रेस ने हासिल किये थे, बीजेपी 30 वार्डो में अपना कब्जा जमा पाई थी । जबकि कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले तीन पार्षद समेत 5 ने निर्दलीय जीत हासिल की थी।
कांग्रेस ने रामशरण यादव को महापौर का प्रत्याशी चुना था, जिसे कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले पार्षदों ने भी अपना समर्थन दे दिया। इसके बाद अंक गणित में फ़ैल भाजपा पुरी तरह से बिलासपुर में अपना मेयर बनाने नाकामयाब रही। इन सबके बीच बीजेपी की तरफ से मेयर पद के लिए किसी ने नामांकन नहीं भरा।