रायपुर। प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। जहां कांग्रेस ने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जिला पंचायत और जनपद पंचायत के उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की घोषणा की थी, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस से पहले ही सूची जारी कर दी है।
बीजीपी ने जिला पंचायत क्रमांक 1 बिल्हा अनुसुईया कश्यप, 2 बिल्हा अनिता सूर्यवंशी, 3 बिल्हा सौरभ कौशिक, 4 बिल्हा गौरी बघेल, 5 बिल्हा अशोक कौशिक, 6 तखतपुर सुनीता सिंह क्षत्री, 7 तखतपुर नूरीता प्रदीप कौशिक, 8 तखतपुर विजय लक्ष्मी पाण्डेय, 10 मस्तूरी श्रीमती प्रभा दीपक साहू, 11 मस्तूरी रामनिहारे सूर्यवंशी, 12 मस्तूरी त्रिवेणी सुमन, 13 मस्तूरी द्वारिका टंडन, 14 मस्तूरी जानकी संजय पटेल, 15 कोटा मनीता अंधियार भानू, 16 कोटा दिनेश कुमार भानू, 17 कोटा डॉ.फेकू साहू, 18 पेण्ड्रा समीरा पैकरा, 19 गौरेला लक्ष्मी पेन्द्रो, 20 गौरेला शंकर कंवर, 21 मरवाही गेंदलाल मार्को, 22 मरवाही श्यामवती पोर्ते को उम्मीदवार घोषित किया है। साथ ही बिलासपुर जिले के मस्तूरी , बिल्हा, कोटा, मरवाही, तखतपुर, गौरेला और पेंड्रा की भी सूची जारी की है।
देखें जनपदों की सूची