दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से विधायक देवती कर्मा के बंगले तैनात जवान ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी है। जवान का नाम आसो राम कश्यप है और वह जगदलपुर का रहने वाला था। फ़िलहाल उसने ये कदम क्यों उठाया है इसका पता नहीं चल पाया है ।
घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। जवान आसो राम अपने फोन पर किसी से बात कर रहा था तभी उसने अपने AK-47 से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज़ से बंगले में अफरा-तफरी मच गई। सबने देखा तो आसो राम मृत्य अवस्था में अपने रायफल के साथ पड़ा हुआ है ।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया की घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई थी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जवान ने आत्महत्या किस लिए कि इसका कारण अभी अज्ञात है। मृतक जवान जगदलपुर का रहने वाला है और सुरक्षा वाहिनी का जवान है।