जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर के बगीचा थाना में तैनात एक जवान फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है। मृतक आरक्षक ने ये कदम क्यों उठाया फ़िलहाल कारण अज्ञात है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।
आरक्षक ने करीब सुबह 9.30 बजे फांसी लगाकार पुलिस बैरक में आत्महत्या की। इस घटना के बाद पुलिस लाइन के बैरक में हडकंप मच गया। घटना के सूचना के बाद मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और घटनाक्रम का मुआयना किया। इसके बाद मृतक जवान के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई।
जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि मृतक जवान का नाम सोमेन्द्र बेग है। आरक्षक ने क्यों खुदकुशी की, इसकी वजह जानने की कोशिश की जा रही है। मृतक जवान जशपुर जिला का ही रहने वाला है, उसके परिजनों की सूचना दी जा चुकी है।