रायपुर। राजधानी में गुरुवार को एक होटल के कमरे में एक आशिक पर हैवानियत ऎसी सवार हुई कि उसने पहले अपनी प्रेमिका को चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी उसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना रायपुर के राजेन्द्र नगर इलाके में स्थित तंदूर-3 ढाबा की है। ढाबे के शेफ का वहां काम करने वाली एक युवती के साथ कथित रूप से प्रेम प्रसंग था। जानकारी के मुताबिक दोनों वहीं रहते थे और गुरुवार रात दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद शेफ अपनी प्रेमिका के कमरे में गया और गुस्से में युवती को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। विवाद की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शेफ नेपाल का रहने वाला है और मृतिका महासमुंद की। जानकारी के मुताबिक घटना के बाद मौके पर राजेन्द्र नगर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दोनों के बीच विवाद की वजह जानने की कोशिश कर रही है। हालांकि इस संबन्ध में जब तोपचंद डॉट कॉम ने पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो अधिकारियों ने रिस्पांस नहीं दिया।