रायपुर। प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू है, ऐसे में निर्वाचन आयोग ने लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने धमतरी के डिप्टी कलेक्टर डी एस ध्रुव को चुनाव कार्य से दूर कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डी.एस. ध्रुव को तत्काल निर्वाचन कार्य से हटाकर किसी अन्य अधिकारी को निर्वाचन कार्य सौंपे और राज्य निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना भेजें।