रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में देर रात हादसे में एक अफसर समेत 6 लोग गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाए गए है। इनमें से तीन की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा रात करीबन 1.30 बजे का है, अचानक काम करने के दौरान ब्लास्ट फर्नेस 8 से गैस का रिसाव होना शुरु हो गया। कुछ कर पाते उससे पहले देखते ही देखते रिसाव बढ़ गया औऱ ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आने से 6 कर्मचारी झुलस गए।
घटना के बाद तत्काल प्रबंधन ने घायलों को भिलाई स्थित सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का डॉक्टरों के देख-रेख में इलाज जारी है।
गैस रिसाव झुलसे लोगों में लोको चालक अभिषेक आनंद (26) निवासी नेहरू नगर पूर्व, सिग्नल मैन बालकृष्ण (27) निवासी खुर्शीपार, लोको चालक के. नागराज निवासी खुर्शीपार शामिल है। जबकि डीजीएम व अन्य दो पर भी प्रभाव हुआ है।
इस घटना के संबंध में जब अधिक जानकारी जुटाने के लिए बीएसपी के जनसंपर्क अधिकारी प्रशांत से सम्पर्क साधा गया तो उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया।