पंचायत चुनावों में अपनी जीत को लेकर शुरुआत में ही आश्वस्त दिख रही प्रदेश कांग्रेस एक नयी रणनीति लेकर आई है। प्रदेश कांग्रेस इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने अधिकृत उम्मीदवार को उतारने जा रही है।
इस विषय पर कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा “कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा कर पंचायती राज संस्थाओं के उम्मीदवार तय करेगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य हेतु कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के नामों की घोषणा सभी की अनुमति से की जायेगी।“
देखे वीडियो :